Home » Good Morning Bible Verse and Quotes in Hindi
Good Morning Bible Verses Quotes in Hindi with Images
जै मसीह की आपका स्वागत है MasihiZindagi परिवार में Good Morning Bible Verse in Hindi के आर्टिकल को पड़ने के लिए🙂
इससे पहले की आप Jesus Good Morning Hindi Verse पड़े मै अपना कुछ Personal Exprience साझा करना चाहता हु, जिससे आपको कुछ करने का प्रोत्साहन मिले,आशा करता हु की आपको आशीष मिलेगी।
मै एक ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी “To Do List”
दोपहर से पहले कर लेता हूं वरना दोपहर के बाद ऐसा नहीं होता। मेरे लिए मेरे दिन की शुरुआत मेरी सुबह की आराधना से होती है। अगर किसी दिन नहीं हो पाता है उस दिन जैसे मानो पुरे दिन ख़राब जाता है बिना उसके उपस्थिति के, आप भी हमसे निचे दिए
गए कमेंट बॉक्स में अनुभव् साझा कर सकते है, पूरा Bible vachan पड़ने के बाद.
कुछ सवाल आपसे
क्या आपको सुबह उठने की आवश्यकता है?
निचे जवाब पाए
ये कुछ Bible Vachan hindi में लिखे है जो परमेश्वर के साथ मजबूती से चलने और प्रतिदिन उत्साहपूर्वक उसके निकट जाने में आपकी मदद करेंगे।
Table of Contents
Good morning images with bible verses in hindi
हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूंगा।
भजन संहिता 5:3
हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है। प्रतिभोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है।
विलापगीत 3:22-23
परमेश्वर के सारे हथियार बांध लो कि तुम शैतान की युक्तियों के सामने खड़े रह सको।
इफिसियो 6:11
प्रभु यहोवा ने मुझे सिखाने वाली जीभ दी है कि मै थके हुए को अपने वचन के द्वारा संभालना जानूं। भोर को वह नित मुझे जगाता। और मेरा कान खोलता है कि मै शिष्य के समान सुनूं।
यशायाह 50:4
आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इसमें आनंदित और मगन हों।
भजन संहिता 118:24
Good Morning Verses in Hindi
किसी भी बात की चिंता मत करो; परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं। तब परमेश्वर की शांति, जो सरी समझ से परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारो को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी।
फिलिपियों 4:6-7
तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है, वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनंद से मगन होगा वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा।
सपन्याह 3:17
इसे भी पढ़े:
इस कारण एक दूसरे को शांति दो और एक दूसरे की उन्नति का कारण बनो, जैसा कि तुम करते भी हो।
जब तू जल में होकर जाए, मै तेरे संग संग रहूंगा और जब तू नदियों में होकर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे आंच ना लगेगी, और उसकी लौ तुझे जला ना सकेगी।
यशायाह 43:2
क्या मैंने तुझे आज्ञा नहीं दी? हियाव बांधकर दृढ़ हो जा; भय न खा, और तेरा मन कच्चा न हो; क्योंकि जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा।
यहोशु 1:9
उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामो को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें।
मत्ती 5:16
यहोवा का नाम दृढ़ गढ़ है, धर्मी उसमें भागकर सब दुर्घटनाओं से बचता है।
नीतिवचन 18:10
हमारे प्रभु येशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, जो दया का पिता और सब प्रकार की शांति का परमेश्वर है। वह हमारे सब क्लेशों में शांति देता है; ताकि हम उस शांति के कारण जो परमेश्वर हमें देता है, उन्हें भी शांति दे सकें जो किसी प्रकार के क्लेश में हों।
2 कुरिंथियो 1:3-4
तू अपनी समझ का सहारा ने लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। उसी को स्मरण करके सब काम करना तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकलेगा।
नीतिवचन 3:5-6
हे मेरे प्राण तू टू क्यों गिरा जाता है? तू अंदर ही अंदर क्यों व्याकुल है? परमेश्वर और आशा लगाए रह; क्योंकि में उसके दर्शन से उद्धार पाकर फिर उसका धन्यवाद करूंगा।
भजन संहिता 42:5
मत डर, क्योंकि मै तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मै तेरा परमेश्वर हूं, मै तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मै तुझे संभाले रहूंगा।
यशायाह 41:10
परमेश्वर हमारा शरण स्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक। इस कारण हम को कोई भय नहीं चाहे पृथ्वी उलट जाए; चाहे समुद्र गरजे और फेन उठाए, और पहाड़ी उसकी बढ़ से काप उठे।
भजन संहिता 46:1-3
पर यदि तुममें से किसी को बुद्धि की घटी हो तो परमेश्वर से मांगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और उसको दी जाएगी। पर विश्वास से मांगे, और कुछ संदेह ना करे, क्योंकि संदेह करने वाला समुद्र की लहर के समान है जो हवा से बहती और उछलती है।
याकूब 1:5
इस संसार के सदृश ना बनो; परन्तु तुम्हारे मन के नए हो जाने से तुम्हारा चाल चलन भी बदलता जाए, जिससे तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो।
रोमियो 12:2
अतः कल की चिंता ना करो, क्योंकि कल का दिन अपनी चिंता आप कर लेगा; आज के लिए आज का ही दुख बहुत है।
मत्ती 6:34
क्या ही धन्य है वह पुरुष जिसका अपराध क्षमा किया गया, और जिसका पाप ढाँपा गया हो।
भजन संहिता 32:1
मेरे हृदय और मन दोनों हार गए है, परन्तु परमेश्वर सर्वदा के लिए मेरा भाग और मेरे हृदय की चट्टान बना है।
भजन संहिता 73:26
क्योंकि उसका क्रोध तो क्षण भर का होता है, परन्तु उसकी प्रसन्नता जीवन भर की होती है। कदाचित् रात को रोना पड़े, परन्तु सबेरे आनंद पहुंचेगा।
भजन संहिता 30:5
किसी भी बात की चिंता मत करो; परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं। तब परमेश्वर की शांति, जो सारी समझ से परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारो को मसीह येशु में सुरक्षित रखेगी। इस लिए हे भाईयो, जो जो बातें सत्य है, और जो जो बातें आदरणीय है, और जो जो बातें उचित है, और जो को बातें पवित्र है, और जो जो बातें सुहावनी हैं, और को जो बातें मनभावनी है, अर्थात जो सद्गुण और प्रशंसा की बातें है उन पर ध्यान लगाया करो।
फिलिप्पियो 4:6-8
सवाल का जवाब:
मेरे अनुभव के हिसाब से ये matter नहीं करता की कौन सा टाइम है, खुदा से आप कभी भी बात कर सकते है वो कोई समय का खुदा नहीं है, उससे हम कभी भी बात कर सकते है, यही एक सबसे बढ़िया खूबी है, जो हमारे ज़िंदा खुदावंद ने अनुग्रह के रूप में दिया है, बात रही Morning में vachan और prayer करने की तोह सुबह इसलिए कहा जाता है dua और vachan पड़ने लिए क्युकी सुबह के समय आपका Mind सबसे फ्रेश रहता है, आपको काम कीचिंता नहीं रहती है ना, किसी से बात करने की जरुरत होती है, सो इस टाइम पर आप पूरा टाइम खुदा के हांथो में सौंप सकते है, जोकि दिन में करना नामुमकिन सा हो जाता है.
मै विश्वास करता हु, की आपको Good Morning Bible Verse in Hindi का लेख पढ़ कर अच्छा लगा होगा
Read More:
परमेश्वर के वचन के बिना मैं जी नहीं सकता!
Khudawand Apke sath hai!