Good Night Bible Verse in Hindi

Good night bible verse in hindi

खुदावंद में आपको सलाम और स्वागत है आपका Good Night Bible Verse in Hindi को पड़ने के लिए masihizindagi परिवार में, हमारी कोशिश है पूरी इस article से परमेश्वर आपको आशीष दे

मुझे वैसे आपको मनोस्थिति तोह नहीं पता, हो सकता है है शायद आप किसी परेशानी से झूझ रहे है, जो आपको सोने नहीं दे रहा है, हो सकता है बुरे सपने से आप परेशान हो!

या फिर हाल ही में आपने किसी अपने को खोया है जिसकी याद आपको लगातार आ रही है, बताना मांगता हु की हर एक आपके परेशानी का solution परमेश्वर के वचन में है, और मुझे निश्चय है की, जब आप इन सारे वचनो को पड़ेगे तोह जरूर आपको राहत मिलेगी और आप चैन से सो सकेंगे

भजन 127: 2 

तुम जो सवेरे उठते और देर करके विश्राम करते और दु:ख भरी रोटी खाते हो, यह सब तुम्हारे लिये व्यर्थ ही है; क्योंकि वह अपने प्रियों को यों ही नींद दान करता है

Good night bible verses in hindi quotes

जितने परमेश्वर पे भरोसे रखते है उन्हें इन सब बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है की वे चैन से सो पाएंगे की नहीं, हमारा परमेश्वर युही नींद दे देता है|

अय्यूब 11:19 

और जब तू लेटेगा, तब कोई तुझे डराएगा नहीं; और बहुतेरे तुझे प्रसन्न करने का यत्न करेंगे।

जब आप अपने बिछौने पे होंगे आप अपने जीवन में देख सकेंगे की परमेश्वर ने आपके विरोधियो को भी आपके हित में  कर दिया

भजन 4: 8 

मैं शान्ति से लेट जाऊंगा और सो जाऊंगा; क्योंकि, हे यहोवा, केवल तू ही मुझ को एकान्त में निश्चिन्त रहने देता है

इस दुनिया में बहुतेरे है जिनके पास पैसे तोह बहुत है, पर शायद शांति कमी है, और सच्ची शांति सिर्फ परमेश्वर हे दे सकता है

उत्पत्ति 2:21

तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भारी नीन्द में डाल दिया, और जब वह सो गया तब उसने उसकी एक पसली निकाल कर उसकी सन्ती मांस भर दिया।

कई बार परमेश्वर आपको अपने अनुसार गहरी नींद में डालता है, जिससे की परमेश्वर आपसे कुछ उत्पन्न कर सके

भजन 3:4 

मैं लेटकर सो गया; फिर जाग उठा, क्योंकि यहोवा मुझे सम्हालता है।

परमेश्वर ही है, जो आपको  सुख की नींद दे सकता| 

सभोपदेशक 5:12 

परिश्रम करने वाला चाहे थोड़ा खाए, था बहुत, तौभी उसकी नींद सुखदाई होती है; परन्तु धनी के धन के बढ़ने के कारण उसको नींद नहीं आती।

परमेश्वर हमे आलसी नहीं मेहनती बनते हुए देखना चाहता है, मेहनत से कमाई हुई रोटी से न सिर्फ आपकी भूख शांत होती है, बल्कि आपको अच्छी नींद भी आती है

नीतिवचन 3:24 

जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी।

भजन 121: 3-4 

वह तेरे पांव को टलने न देगा, तेरा रक्षक कभी न ऊंघेगा। सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊंघेगा और न सोएगा॥

मत्ती : 6:34

 सो कल के लिये चिन्ता न करो, क्योंकि कल का दिन अपनी चिन्ता आप कर लेगा; आज के लिये आज ही का दुख बहुत है॥

भजन संहिता : 46:1

परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।

मत्ती 11: 28-30

हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो; और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूं: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे।  क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है॥

भजन संहिता : 91:1-4

जो परमप्रधान के छाए हुए स्थान में बैठा रहे, वह सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाएगा। मैं यहोवा के विषय कहूंगा, कि वह मेरा शरणस्थान और गढ़ है; वह मेरा परमेश्वर है, मैं उस पर भरोसा रखूंगा। वह तो तुझे बहेलिये के जाल से, और महामारी से बचाएगा; वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके पैरों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और झिलम ठहरेगी।

भजन संहिता : 16:11

 तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है॥

रोमियो : 16:20

शान्ति का परमेश्वर शैतान को तुम्हारे पांवों से शीघ्र कुचलवा देगा॥ हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम पर होता रहे।

मै विश्वास करता हु, की आपको Good Night Bible Verse in Hindi का लेख पढ़ कर अच्छा लगा होगा

Read More:

Share on your Social Media:
Twitter
LinkedIn
Facebook
Pinterest
WhatsApp
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments