vachan in hindi wallpaper

Hindi Bible Vachan

जै  मसीह की आप सबका स्वागत है MasihiZindagi परिवार में  Hindi Bible Vachan को पढ़ने के लिए, मुझे विश्वास है यदि आप उसका वचन खोजते हुए आये है, निश्चय है आज आप उससे आशीष पाएंगे, यदि आपको कोई रास्ता नहीं समझ आ रहा है हम क्या करे अपनी ज़िन्दगी में, तोह मै बताना मांगता हु उसका Vachan  ही  है जो आपको आगे बढ़ने का सही राह दिखा सकता है, दुनिया फेल  हो सकती है, पर उसका वचन कभी नहीं, 

सो देरी किस बात की, आइये उस खुदा के कलाम को  पढ़ते है 

 इस आर्टिकल में हमने  Bible Vachan in Hindi for Marriage का भी उल्लेख किया है आशा करता हु, जिन सबका विवाह हो चुका है, उन्हें Marriage Sermon Hindi में पढ़कर आशीष मिलेगी

खुदावंद का कलाम पढ़े जाने और बाटे जाने से आपको आशीष मिले

Table of Contents

Hindi Bible Vachan Wallpaper and Image

मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा॥

यशायाह 41:10

bible vachan in hindi image

परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है॥

भजन संहिता 118:14

bible hindi vachan wallpaper

धर्मियों के तम्बुओं में जयजयकार और उद्धार की ध्वनि हो रही है, यहोवा के दाहिने हाथ से पराक्रम का काम होता है,

भजन संहिता 118:15

vachan image hindi bible

यहोवा का दहिना हाथ महान हुआ है, यहोवा के दाहिने हाथ से पराक्रम का काम होता है!

भजन संहिता 118:16

bible vachan in hindi

क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है।

2 तीमुथियुस 1:7

Bible Vachan in Hindi

मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि तुम्हें मुझ में शान्ति मिले; संसार में तुम्हें क्लेश होता है, परन्तु ढाढ़स बांधो, मैं ने संसार को जीन लिया है॥

यूहन्ना 16:33

मैं तुम्हें शान्ति दिए जाता हूं, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूं; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता: तुम्हारा मन न घबराए और न डरे।

यूहन्ना 14:27

सेनाओं का यहोवा हमारे संग है; याकूब का परमेश्वर हमारा ऊंचा गढ़ है॥

भजन संहिता 46:11

READ MORE: Hindi Bible Verse

तू हियाव बान्ध और दृढ़ हो, उन से न डर और न भयभीत हो; क्योंकि तेरे संग चलने वाला तेरा परमेश्वर यहोवा है; वह तुझ को धोखा न देगा और न छोड़ेगा।

व्यवस्थाविवरण 31:6

यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूं? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किस का भय खाऊं?

भजन संहिता 27:1

Keep this Remember

क्या मैं ने तुझे आज्ञा नहीं दी? हियाव बान्धकर दृढ़ हो जा; भय न खा, और तेरा मन कच्चा न हो; क्योंकि जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा॥

यहोशू 1:9

जागते रहो, विश्वास में स्थिर रहो, पुरूषार्थ करो, बलवन्त होओ।

1 कुरिन्थियों 16:13

कि हियाव बान्धो और दृढ हो तुम न तो अश्शूर के राजा से डरो और न उसके संग की सारी भीड़ से, और न तुम्हारा मन कच्चा हो; क्योंकि जो हमारे साथ है, वह उसके संगियों से बड़ा है।

2 इतिहास 32:7

Bible Vachan for Marriage in Hindi

खुदावंद का धन्यवाद् करते है की उसने शादी को बड़ी पवित्रता का दर्ज़ा दिया है, और बाइबिल कहती है की जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है उसे कोई भी मनुष्य अलग न करे, आइये देखते है की खुदा का कलाम Bible Vachan Marriage के विषय में क्या कहता है!

और यहोवा परमेश्वर ने उस पसली को जो उसने आदम में से निकाली थी, स्त्री बना दिया; और उसको आदम के पास ले आया।

उत्पत्ति 2:22

और आदम ने कहा अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है: सो इसका नाम नारी होगा, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है।

उत्पत्ति 2:23

इस कारण पुरूष अपने माता पिता को छोड़कर अपनी पत्नी से मिला रहेगा और वे एक तन बने रहेंगे।

उत्पत्ति 2:24

घर और धन पुरखाओं के भाग में, परन्तु बुद्धिमती पत्नी यहोवा ही से मिलती है।

नीतिवचन 19:14

भली पत्नी कौन पा सकता है? क्योंकि उसका मूल्य मूंगों से भी बहुत अधिक है। उस के पति के मन में उस के प्रति विश्वास है।

नीतिवचन 31:10

तब परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्वर ने उसको उत्पन्न किया, नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की।

उत्पत्ति 1:27

और परमेश्वर ने उन को आशीष दी: और उन से कहा, फूलो-फलो, और पृथ्वी में भर जाओ, और उसको अपने वश में कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों, और पृथ्वी पर रेंगने वाले सब जन्तुओ पर अधिकार रखो।

उत्पत्ति 1:28

इसलिये, क्योंकि यहोवा तेरे और तेरी उस जवानी की संगिनी और ब्याही हुई स्त्री के बीच साक्षी हुआ था जिस का तू ने विश्वासघात किया है।

मलाकी 2:14

क्या उसने एक ही को नहीं बनाया जब कि और आत्माएं उसके पास थीं? ओर एक ही को क्यों बनाया? इसलिये कि वह परमेश्वर के योग्य सन्तान चाहता है। इसलिये तुम अपनी आत्मा के विषय में चौकस रहो, और तुम में से कोई अपनी जवानी की स्त्री से विश्वासघात न करे।

मलाकी 2:15

सो व अब दो नहीं, परन्तु एक तन हैं: इसलिये जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है, उसे मनुष्य अलग न करे।

मत्ती 19:6

क्योकि तेरा कर्त्ता तेरा पति है, उसका नाम सेनाओं का यहोवा है; और इस्राएल का पवित्र तेरा छुड़ाने वाला है, वह सारी पृथ्वी का भी परमेश्वर कहलाएगा।

यशायाह 54:5

अर्थात सारी दीनता और नम्रता सहित, और धीरज धरकर प्रेम से एक दूसरे की सह लो।

इफिसियों 4:2

और मेल के बन्ध में आत्मा की एकता रखने का यत्न करो।

इफिसियों 4:3

और इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबन्ध है बान्ध लो।

कुलुस्सियों 3:14

एक से दो अच्छे हैं, क्योंकि उनके परिश्रम का अच्छा फल मिलता है।

सभोपदेशक 4:9

हे पतियों, अपनी अपनी पत्नी से प्रेम रखो, जैसा मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया।

इफिसियों 5:25

यदि कोई अकेले पर प्रबल हो तो हो, परन्तु दो उसका साम्हना कर सकेंगे। जो डोरी तीन तागे से बटी हो वह जल्दी नहीं टूटती॥

सभोपदेशक 4:12

इसलिये जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है उसे मनुष्य अलग न करे।

मरकुस 10:9

जो पुरूष हाल का ब्याहा हुआ हो, वह सेना के साथ न जाए और न किसी काम का भार उस पर डाला जाए; वह वर्ष भर अपने घर में स्वतंत्रता से रहकर अपनी ब्याही हुई स्त्री को प्रसन्न करता रहे।

व्यवस्थाविवरण 24:5

विवाह सब में आदर की बात समझी जाए, और बिछौना निष्कलंक रहे; क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों, और परस्त्रीगामियों का न्याय करेगा।

इब्रानियों 13:4

तुम्हारा स्वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो; क्योंकि उस ने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा।

इब्रानियों 13:5

तब इसहाक रिबका को अपनी माता सारा के तम्बू में ले आया, और उसको ब्याह कर उससे प्रेम किया: और इसहाक को माता की मृत्यु के पश्चात शान्ति हुई॥

उत्पत्ति 24:67

और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो॥

इफिसियों 4:32

मै विश्वास करता हु, की आपको Hindi Bible Vachan का लेख MasihiZindagi mei पढ़ कर अच्छा लगा होगा, यदि हा , इस वचन को एक दूसरे के साथ शेयर करे,और निचे हमे कमेंट करके बताये 

Share on your Social Media:
Twitter
LinkedIn
Facebook
Pinterest
WhatsApp
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
sam john
1 year ago

thanks for this wonderful vachan